अब इन चीजों की होम डिलीवरी कल से होगी शुरू, लेकिन यह शर्त भी रहेगी लागू
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के चलते मार्च के अंतिम दिनों से लागू लॉकडाउन की वजह से सरकार ने देशभर में गैर-जरूरी चीजों के अलावा सभी प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन बिक्री पर रोक लगा दी थी। इस दौरान सिर्फ दवाएं, खाना, रोजाना की चीजें आदि की ही ऑनलाइन डिलीवरी की इजाजत थी। लेकिन पिछले दिनों सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जोन से यह रोक हटा ली है।
अगर आप स्मार्टफोन्स, टीवी, फ्रीज आदि खरीदने पर विचार कर रहे हैं तो अब सोमवार से यह खरीद सकते हैं। चार मई से शुरू हो रहे लॉकडाउन के तीसरे चरण में गैर-जरूरी प्रोडक्ट्स की भी ऑनलाइन डिलीवरी की इजाजत दे दी गई है। इसका मतलब अगर आपको स्मार्टफोन, टीवी, फ्रीज आदि ऑनलाइन मंगाना है तो ऑर्डर कर सकते हैं।
ऑनलाइन ऑर्डर की यह छूट ग्राहकों को सिर्फ ग्रीन और ऑरेंज जोन में ही दी जा रही है। वहीं, रेड जोन में रहने वालों को किसी भी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी। उन्हें सिर्फ जरूरी सेवाओं का ही लाभ मिल सकेगा।
मालूम हो कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों चार मई से दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, इस दौरान जोन के हिसाब से लोगों को छूट दी गई है। ग्रीन जोन ऐसा क्षेत्र होगा, जहां पर पिछले 21 दिनों से कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया हो।