प्रधानमंत्री मोदी ने अफगानिस्तान हालातों पर रुसी राष्ट्रपति पुतिन से की चर्चा

Update: 2021-08-24 10:13 GMT

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से व्यापक विचार-विमर्श किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम पर अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन के साथ विस्तृत और उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया। हमने द्विपक्षीय एजेंडे के मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें कोरोनाके खिलाफ भारत-रूस सहयोग शामिल है। हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर करीबी परामर्श जारी रखने पर सहमत हुए।"

सरकारी सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं की टेलीफोन बातचीत करीब 45 मिनट तक चली। उन्होंने अफगानिस्तान के सुरक्षा हालात पर चर्चा की। देश में तालिबान के काबिज होने के बाद पड़ोसी देशों और पूरे क्षेत्र में आतंकवाद के खतरे का जायजा लिया गया। काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद उपराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पंकज शरण मास्को गये थे तथा उन्होंने अपने रूसी समकक्ष के साथ अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर विचार-विमर्श किया था। दोनों देशों ने अफगानिस्तान के घटनाक्रम के बारे में अपने रवैये और रणनीति में तालमेल स्थापित करने पर भी बातचीत की थी।

Tags:    

Similar News