प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट पर संभाली कमान, शुक्रवार को 3 उच्च स्तरीय बैठक करेंगे

Update: 2021-04-22 14:09 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालात के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को लगातार तीन उच्च-स्तरीय तीन बैठक करने वाले हैं। देश में मौजूदा कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए उन्होंने शुक्रवार को तीन उच्च स्तरीय बैठकें बुलाई हैं। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे कोरोना की हालात पर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद 10 बजे कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे। तीसरी बैठक 12.30 बजे करेंगें, जिसमें वे देश के ऑक्सीजन उत्पादन करने वाली कंपनियों के साथ वीसी के माध्यम से चर्चा करेंगे। 

वहीं, शाम 5 बजे प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इससे पहले वे पश्चिम बंगाल के चार जिलों में चार रैलियों में भाग लेने वाले थे। लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल का दौरा रद्द कर दिया है।

Tags:    

Similar News