‘दुपहिया’ में दिखेगा एमपी का टैलेंट: ओरछा में शूट हुई ‘दुपहिया’ में काम करते नजर आएंगे सीहोर के समर्थ माहौर…
भोपाल। मध्यप्रदेश के कलाकारों की प्रतिभा एक बार फिर राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना रही है। सीहोर के युवा अभिनेता समर्थ माहौर ने अपनी अदाकारी से वेब सीरीज ‘दुपहिया’ में खास छाप छोड़ी है। ओरछा (म.प्र) में शूट हुई इस वेब सीरीज का ट्रेलर 24 फरवरी को रिलीज़ हुआ है, और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया और प्यार मिल रहा है।
भोपाल के रंगमंच से शुरू हुआ था एक्टिंग का सफर
समर्थ माहौर, जिन्होंने भोपाल में रंगमंच से अपनी अभिनय यात्रा शुरू की थी, अब मुंबई में अपने अभिनय का परचम लहरा रहे हैं। ‘दुपहिया’ में समर्थ ‘टीपू’ का किरदार निभा रहे हैं और वह फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों गजराज राव, रेणुका शहाणे, स्पर्श श्रीवास्तव, यशपाल शर्मा और भुवन अरोरा के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।
‘दुपहिया’ को बॉम्बे फिल्म कार्टेल के बैनर तले निर्मित किया गया है और यह वेब सीरीज कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर एक पारिवारिक मनोरंजन साबित होगी। वेब सीरीज 7 मार्च को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने जा रही है।
यहां देंखे ट्रैलर:
मध्यप्रदेश, विशेष रूप से ओरछा, न केवल ऐतिहासिक स्थलों के लिए बल्कि अपनी सांस्कृतिक और फिल्मी पहचान के लिए भी जाना जा रहा है। समर्थ माहौर की यह उपलब्धि प्रदेश के युवा कलाकारों के लिए प्रेरणादायक है।