ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: जेके टायर के सीएमडी रघुपति सिंघानिया की स्वदेश से विशेष बातचीत...
दीपक उपाध्याय, भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 में भाग लेने आए जेके टायर के सीएमडी रघुपति सिंघानिया ने स्वदेश से खास बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश अपनी केंद्रीय स्थिति के चलते निवेश के लिए एक आदर्श स्थान है।
उन्होंने बताया कि जेके टायर का निवेश राज्य में 1938 से चला आ रहा है और आगे भी कंपनी यहां निवेश बढ़ाने की योजना बना रही है। सिंघानिया ने आगे बताया कि उनकी कंपनी ग्वालियर के पास टायर कंपनी और कोल माइनिंग के विस्तार की योजना बना रही है, जिससे राज्य में औद्योगिक विकास को और बढ़ावा मिलेगा।