नईदिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आज सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दिल्ली स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया।यहां पर उनका नियमित परिक्षण किया गया। अभी वे डॉक्टर्स की निगरानी में है। बताया जा रहा है की उनकी हालत स्थिर है।
सेना के अनुसंधान और रेफरल (आर एंड आर) अस्पताल ने एक बयान जारी कर कहा कि राष्ट्रपति को सीने में तकलीफ महसूस होने पर यहां लाया गया। डॉक्टरों ने राष्ट्रपति का नियमित परीक्षण किया और अब वह निगरानी में हैं। उनकी हालत स्थिर है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के बेटे से बात की है।
3 मार्च को लिया वैक्सीन का डोज -
राष्ट्रपति कोविंद ने गत 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था। इसके बाद उन्होंने देशवासियों से भी कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की थी। इस अवसर पर उन्होंने टीकाकरण के सफलतापूर्ण अभियान चलाए जाने के लिए कोरोना वारियर्स को धन्यवाद दिया था।