नईदिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से घोषित आर्थिक राहत पैकेज पर सवाल उठाया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "आर्थिक पैकेज को कोई परिवार अपने रहने-खाने-दवा-बच्चे की स्कूल फीस पर खर्च नहीं कर सकता। पैकेज नहीं, एक और ढकोसला।"
बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोविड संकट से निपटने से लिए आठ आर्थिक उपायों की घोषणा की थी। उन्होंने कहा, "हम लगभग 8 आर्थिक राहत उपायों की घोषणा कर रहे हैं, जिनमें से चार बिल्कुल नए हैं और एक विशेष तौर पर स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे के लिए है।"इन आठ आर्थिक उपायों में हेल्थ सेक्टर के लिए 50 हजार करोड़, नई क्रेडिट योजना, 5 लाख अंतरराष्ट्रीय पयर्टकों की वीजा फीस माफी, ट्रैवल एजेंसियों को 10 लाख तक का कर्ज, बाल चिकित्सा के लिए 23,220 करोड़, 14,775 करोड़ रुपये की अतिरिक्त उर्वरक सब्सिडी, आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना का विस्तार और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शामिल है।