साल 2022 का चुनाव नफरत को हराने का सही मौका : राहुल गांधी

Update: 2022-01-10 10:45 GMT
साल 2022 का चुनाव नफरत को हराने का सही मौका : राहुल गांधी
  • whatsapp icon

नईदिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव नफरत को हराने का सही मौका है। लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में नफरत को हराने का सही मौका है । राहुल ने यह ट्वीट 'इलेक्शन 2022' के हैशटैक के साथ किया। हालांकि राहुल गांधी ने इस पोस्ट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का नाम तो नहीं लिया लेकिन लंबे समय से कांग्रेस भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाती आ रही है।

राहुल गांधी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि वही होने वाला है जो ''हिन्दू'' और ''हिन्दुत्व'' से घोर नफरत करते हैं, उनका हारना तय है । पात्रा ने राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर सवाल करते हुए कहा कि वैसे आप कहां से ट्वीट कर रहें है? क्या 10 मार्च तक लौट तो आएंगे आप ?

Tags:    

Similar News