राहुल गांधी पहुंचे जम्मू-कश्मीर, कार्यकर्ताओं से कहा - संगठन को मजबूत करें

Update: 2021-09-10 13:38 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। 

दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं की एक बैठक में कहा, "जब भी मैं जम्मू-कश्मीर आता हूं, मुझे ऐसा लगता है कि मैं घर आ गया हूं। मेरे परिवार का जम्मू-कश्मीर से पुराना रिश्ता है।" कांग्रेस नेता ने कहा कि सबसे पहले श्रीनगर, उसके बाद जम्मू और अब वह लद्दाख जाने की योजना बना रहे हैं। जल्द ही वह लद्दाख के लोगों के बीच जाएंगे और उनसे भी मिलेंगे। राहुल ने केंद्र की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि आज देश की जनता परेशान हो चुकी है। महंगाई आसमान छू रही है। गरीब आदमी के लिए परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल होता जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद, प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल, प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के साथ ही अन्य नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News