लखनऊ। बागपत जिला कारागार में मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद अब सुनील राठी को वहां से हटाया जा सकता है। इस सम्बन्ध में शासन को फाइल भेजी गई है।
उत्तर प्रदेश की जेल में बड़ी घटना के बाद चेता जेल प्रशासन आगे सतर्कता बरतने में लगा हुआ है। अपर पुलिस महानिदेशक (जेल) चन्द्र प्रकाश ने हिन्दुस्थान समाचार को इस बाबत बताया कि बागपत जेल प्रशासन ने मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद वहां निरूद्ध आरोपी सुनील राठी को स्थानान्तरित करने की बात कही थी, जिसको लेकर शासन की अनुमति के लिए फाइल भेजी गयी है।
उन्होंने बताया कि शासन की अनुमति के बाद ही सुनील राठी को किसी जेल में स्थानान्तरित किया जायेगा। अभी तक यह तय नहीं हुआ हैं कि उसे किस जेल में भेजा सकता है। फिलहाल बागपत जेल प्रशासन की ओर से सुनील राठी के तन्हाई बैरक में रहने को लेकर आपत्ति पर उसे दूसरे बैरक में कर दिया गया है। इसका निर्णय जेल प्रशासन स्तर से हुआ है।