कुपोषण की समस्या को समाप्त करने के लिए प्राधिकरण बनाया जाए : सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुपोषण उन्मूलन प्राधिकरण के गठन की मांग उठाई;
नईदिल्ली। भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज राज्यसभा में देश में व्याप्त कुपोषण की समस्या पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने महिला एवं बच्चों के कुपोषण के मामले को उठाते हुए कुपोषण उन्मूलन प्राधिकरण के गठन की मांग की।
सांसद सिंधिया ने राज्यसभा में शून्यकाल की कार्यवाही के दौरान बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले सर्वेक्षण में छह वर्ष से कम आयु के तकरीबन दो करोड़ बच्चे कुपोषित पाए गए और 57 प्रतिशत महिलाएं एनीमिया से ग्रस्त थीं। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर स्थिति है और सरकार को इस ओर तत्काल ध्यान देना चाहिए। देश में बड़ी संख्या में कम वजन के बच्चे हैं, जिससे उनके शारीरिक और मानसिक विकास पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। ऐसी स्थिति को मद्देनजर एक कुपोषण उन्मूलन प्राधिकरण का गठन करना चाहिए जो इस समस्या से बच्चों और महिलाओं को निजात दिला सके।