रियल लाईफ रैंचो ने सेना के लिए बनाया विशेष टेंट, -20° में रहेगा 15° तापमान
नईदिल्ली। लद्दाख की कड़कड़ाती ठण्ड में तैनात जवानों को राहत देने के लिए समाजसेवी और वैज्ञानिक सोनम वांगचुक ने एक विशेष टेंट बनाया है। जोकि माइनस 20 डिग्री सेल्सियस वाली ठंड में 15 डिग्री सेल्सियस तक गर्म रहेगा। सोनम वांगचुक से
सोनम वांगचुक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टेंट की तस्वीर शेयर करते हुए बताया की बाहर कड़ाके की ठंड होने के बाद भी ये टेंट 15 डिग्री तक गर्म रख सकता है। सोनम ने बताया की इस टेंट में हीटर लगा हुआ है। उन्होंने कहा की गलवान घाटी में 24 घंटे बिजली नहीं रहती। इसलिए टेंट में लगे हीटरों के लिए सौर्य ऊर्जा का उपयोग किया गया है। ये हीटर सौरी ऊर्जा को स्टोर करके रख सकते है। जिसके कारण रात के समय में भी ये गर्म रहेंगे। उन्होंने बताया की एक टेंट में 10 जवान रह सकते हैं। इसका वजन 30 किलो से कम है।
रियल लाईफ रेंचो-
साल 2009 में बनी फिल्म 3 इडियट्स सोनम वांगचुक से प्रेरित होकर बनी थी। इस फिल्म में अभिनेता आमिर खान द्वारा निभाया गया किरदार रणछोड़दास श्यामलदास चाचड़ उर्फ़ फ़ुंशुक वांगडू समाजसेवी सोनम वांगचुक से प्रेरित था।