Jashpur News: CM के गृहजिले में किचिन में लग रहा सरकारी स्कूल, कई शिकायतों के बाद भी शिक्षा विभाग नहीं ले रहा सुध

Update: 2024-12-18 08:57 GMT

Government School is being Run in Kitchen in Jashpur

Government School is being Run in Kitchen in Jashpur : जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर से एक चौंकानें वाला मामला सामने आया है। यहां का सरकारी स्कूल किचिन में संचालित किया जा रहा है। कई बार स्कूल भवन की मांग को लेकर शिक्षा विभाग में शिकायत की गई है, लेकिन भिवाग के अधिकारियों ने अभी तक सुध नहीं ली है।

ये है पूरा मामला

जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखण्ड के के खरकट्टा में बीते दो साल से छात्र छात्राएं स्कूल भवन के अभाव में रसोई घर में बैठकर पढ़ाई करते हैं। इस दौरान स्कूल की न तो मरम्मत की गई और न ही नए स्कूल भवन का निर्माण किया गया। दरअसल, यहां के पंडरीपानी मोहल्ले में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यायल भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और भवन का छत टूट-टूटकर गिर रहा है। इस दौरान कई बच्चे और टीचर्स घायल भी हुए हैं।

शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं

शिकायत के बाद भी जब शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूरी में टीचर्स ने एक किराये के घर में स्कूल संचालित लकरने का फैसला किया। कुछ समय ये सही चला लेकिन बाद में मकान मालिक ने भी स्कूल घर में लगाने से मना किया तो टीचर्स ने स्कूल भवन के बाहर बने रसोई कक्ष में स्कूल संचालित करने का निर्णय लिया। इस दौरान स्कूल भवन के नव निर्माण के लिए भी शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया और नए भवन की मांग की लेकिन अभी तक इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया है। आलम ये है कि, अब बच्चे किचिन में रहकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी पीके भटनागर ने बताया कि, उनके द्वारा खरकट्टा के प्राथमिक विद्यालय के अलावा अन्य स्कूलों के जर्जर होने की जानकारी है, और उन्होंने नए स्कूल भवन निर्माण के लिए शाशन को पत्र लिखा है जैसे ही शासन से नए स्कूल भवन निर्माण की स्वीकृति मिलती है। उनके द्वारा स्कूल निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

स्कूल टीचर्स ने बताया कि, इस मामले को लेकर ग्रामीणों, स्कूली छात्र छात्राओं और अन्य शिक्षकों ने स्कूल भवन निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है। बता दें कि, जशपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का गृह जिला है। 


Tags:    

Similar News