Rajbhawan March: कांग्रेस का राजभवन मार्च, PCC चीफ दीपक बैज के साथ हजारों कार्यकर्ता, बाबा और बघेल ने बनाई दूरी

Update: 2024-12-18 09:12 GMT

CG Congress's Rajbhawan March

CG Congress's Rajbhawan March : रायपुर। ​छत्तीसगढ़ कांग्रेस का राजभवन मार्च शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में हजारों लोग राज्य सरकार के विरोध में सड़कों पर उतर आये हैं। राजभवन से पहले पुलिस ने रोकने के लिए बेरिकेटिंग की है। इस प्रदर्शन के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव गैरहाजिर हैं।

रायपुर में दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने घड़ी चौक से राजभवन तक मार्च किया है। कांग्रेस नेताओं ने बताया, कांग्रेस का यह विरोध मुख्य रूप से गौतम अडानी और मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री  की चुप्पी को लेकर है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज के साथ सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता राजभवन के पास पहुंचे हैं। भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत जैसे बड़े नेता विरोध प्रदर्शन में नहीं पहुंचे हैं। बताया जा रहा है लकि, भूपेश बघेल बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए।

कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन में शामिल होने पर पीसीसी चीफ ने सफाई देते हुए कहा कि, यह विरोध प्रदर्शन बहुत शार्ट नोटिस पर हुआ है। बावजूद इसके हजारों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। लगभग एक कार्यकर्ता हजार के बराबर है। बता दें कि, इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ दीपक बैज के अलावा धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ल, विकास उपाध्याय और कुलदीप जुनेजा ही शामिल हुए। 

गौरतलब है कि, कांग्रेस बुधवार 18 दिसंबर को देशभर में केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों, अमेरिका की अदालत में अडानी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों, पूंजीपतियों को संरक्षण देने और मणिपुर में बढ़ती हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रही है।


Tags:    

Similar News