देश में नहीं रुक रही कोरोना के मामलों की गति

-करीब 10 हजार नए केसों के साथ कुल संख्या 2,26,770 हुई;

Update: 2020-06-05 06:17 GMT

दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में रोजाना इजाफा देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में करीब दस हजार नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इतने ही समय में 273 मरीजों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2,26,770 पहुंच गई है। वहीं, अभी तक 6348 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक दिन में 9851 मामले मिले हैं।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु जैसे राज्य प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में 77,793 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। इसमें से 41402 सक्रिय मरीज हैं और 33681 डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, अब तक 2710 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी दिल्ली में अब तक 25004 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 14456 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 9898 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा 650 मरीजों की मौत हुई है।

तमिलनाडु में कोरोना मरीजों की संख्या 27256 हो गई है। इसमें से 12134 सक्रिय मामले हैं और 14902 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 220 लोगों की मौत हुई है। गुजरात में कोरोना के 18584 मामले मिले हैं, जिसमें 4762 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा राज्य में 1155 लोगों की मौत हुई है।

उत्तर प्रदेश में अभी तक 9237 कोरोना के पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं। इसमें से 245 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अभी 3553 सक्रिय मरीज हैं। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या 8762 है, जिसमें से 2748 सक्रिय मामले हैं और 5637 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक राज्य में 377 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की जांच बढ़ने पर संक्रमितों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक हफ्ते के आंकड़े के मुताबिक हर पांच में से एक जांच पॉजिटिव है। राजधानी में पिछले एक हफ्ते में 45783 सैंपल की जांच हुई है। इनमें 8389 संक्रमण के मामले मिले। इसके हिसाब से संक्रमण दर 18.32% रही है। यानी जांच कराने वाले लगभग हर पांचवें व्यक्ति की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्ली में जांच के हिसाब से सबसे अधिक 23.14 फीसदी संक्रमण दर रही। इस दौरान 6538 जांच की गईं और 1513 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस सप्ताह सिर्फ एक जून को कोरोना के मामले एक हजार से कम आए थे लेकिन इस दिन जांच की संख्या भी सिर्फ 4753 रही थी।

Tags:    

Similar News