लखनऊ। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा वर्तमान समय की महती आवश्यकता है और इसमें शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सामाजिक विकास में शिक्षकों की भूमिका सदैव प्रासंगिक रहेगी। वास्तव में, शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान का नाम नहीं है, बल्कि इसमें संस्कार, परंपराएं व सद्गुणों का विकास भी शामिल है।
गोयल गोमती नगर स्थित सीएमएस (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों को उनकी अतुलनीय सेवाओं के लिए नगद पुरस्कारों व उपहारों से सम्मानित किया।