भारतीय सुरक्षबलों ने किया ऐसा कमाल, आतंकी मसूद अजहर को लगा बड़ा झटका

Update: 2021-07-31 10:53 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आज सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। जिसमें एक मोहम्मद इस्माल अल्वी (उर्फ लम्बू) भी शामिल है। जो पुलवामा हमें ले के समय आईईडी लगाने का आरोपी था। मारे गए आतंकियों के पास से एक एके-47 राइफल और एक एम-4 राइफल बरामद हुई है।

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की आज एक मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद ( के दो आतंकवादी मारे गए। उनमें से एक मोहम्मद इस्माल अल्वी 2019 जुनैदपुरा हमले में शामिल था।पाकिस्तानी आतंकी का नाम पुलवामा हमले में शामिल था। विजय कुमार ने कहा की एनआईए की चार्जशीट के अनुसार मोहम्मद इस्माल अल्वी ने लेथपोरा पुलवामा हमले की साजिश और योजना बनाई थी।  

उन्होंने बताया की ये तांकि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक मसूद अजहर का करीबी था।वह फिदायीन हमले के दिन तक आदिल डार के साथ रहा, आदिल डार के एक वायरल वीडियो में उसकी आवाज थी। दूसरे आतंकवादी की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News