हैदराबाद। देश में जारी कोरोना संकट से उबरने के लिए आज भारत को रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी मिल गई है। डीसीजीआई से मंजूरी मिलने के बाद आज पहली बार हैदराबाद में रुसी वैक्सीन लगाई गई। स्पुतनिक की पहली डोज डॉ रेड्डीज लैब के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सपरा को दी गई।
ये वैक्सीन अगले हफ्ते से भारतीय बाजारों में भी उपलब्ध हो जाएगी।इसके लिए कंपनी ने इसकी कीमत भी निर्धारित कर दी है। भारत में स्पुतनिक वैक्सीन की कीमत 948 रुपये होगी। वैक्सीन पर 5 प्रतिशत जीएसटी भी लगेगा, जिसके बाद एक डोज की कीमत 995 रुपये हो जाएगी। इस बारे में शुक्रवार को डॉ. रेड्डीज लैब ने बयान जारी कर कीमतों का खुलासा किया। साथ ही बताया कि स्थानीय उत्पादन में बढ़ोतरी होने के बाद स्पूतनिक की कीमत कम हो सकती है।देश