वेदांता-फॉक्सकॉन गुजरात में बनाएगी सेमीकंडक्टर, विदेशों पर खत्म होगी निर्भरता
प्रधानमंत्री ने व्यक्त की प्रसन्नता
नईदिल्ली। प्रमुख कारोबारी समूह वेदांता और इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन ने मंगलवार को गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। दरअसल इन दोनों कंपनियों ने राज्य में सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले एफएबी विनिर्माण इकाई लगाने के लिए यह समझौता किया है।
गांधीनगर में आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में इस एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों कंपनियां गुजरात में यह संयंत्र लगाने पर 1,54,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। पटेल ने कहा कि राज्य सरकार इसके लिए पूरा सहयोग देगी और इससे एक लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।इससे पहले देश में ऑटोमोबाइल कंपनियों के सेमीकंडक्टर की कमी को दूर करने के लिए वेदांता समूह और फॉक्सकॉन ने भारत में एक संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने के लिए फरवरी में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे। इस संयुक्त उद्यम में वेदांता की 60 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि फॉक्सकॉन की 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जो भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक इकोसिस्टम बनाने का काम करेगा।
प्रधानमंत्री ने की प्रसन्नता व्यक्त -
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात सरकार और वेदांता समूह के बीच सेमीकंडक्टर और डिस्पले फैब्रिकेशन इकाई स्थापित करने संबंधी समझौते पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह समझौता भारत की सेमी-कंडक्टर निर्माण महत्वाकांक्षाओं को गति देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह समझौता ज्ञापन भारत की सेमी-कंडक्टर निर्माण महत्वाकांक्षाओं को गति देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम है। 1.54 लाख करोड़ रुपये का निवेश अर्थव्यवस्था और नौकरियों को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रभाव पैदा करेगा। यह सहायक उद्योगों के लिए एक विशाल पारिस्थितिकी तंत्र भी बनाएगा और हमारे एमएसएमई की मदद करेगा।"
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने समझौता ज्ञापन की तस्वीरों साझा करते हुए ट्वीट किया, "मुझे यह बताते हुए खुशी है कि प्रधानमंत्री के भारत को सेमीकंडक्टर निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में गुजरात ने पहल कर राज्य में सेमीकंडक्टर व डिस्प्ले फेब निर्माण के लिए वेदांता-फॉक्सकॉन ग्रुप के साथ 1.54 लाख करोड़ रुपये के एमओयू किए हैं।"