हाई कोर्ट पहुंचे WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, विनेश फोगाट के खिलाफ FIR की मांग
नईदिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के रसोइये ने सांसद के खिलाफ यौन प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले कुश्ती खिलाड़ियों और कोचों के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि कुश्ती खिलाड़ियों और कोचों ने यौन प्रताड़ना कानूनों का दुरुपयोग किया है।
याचिका में कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने न्याय का मजाक बनाकर रख दिया है। अगर उनके साथ यौन प्रताड़ना की घटनाएं हुईं तो उन्होंने कानून के मुताबिक कोर्ट या पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की। याचिका में कहा गया है कि पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और दूसरे खिलाड़ी और कोचों ने बृजभूषण शरण सिंह पर जो उन पर आरोप लगा रहे हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए। याचिका में कहा गया है कि बृजभूषण शरण सिंह पर डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए खिलाड़ी और कोच दबाव बनाने की रणनीति के तहत यह आरोप लगा रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह की छवि खराब करने के लिए हर सीमा का लांघ दिया है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों और कोचों ने बृजभूषण शरण सिंह पर आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था।