पहलवानों का 26वें दिन धरना जारी, रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर साधा निशाना

सुर्जेवाला ने कहा जंतर मंतर पर धरना दे रही बेटियों की बात नहीं सुन रही है सरकार

Update: 2023-05-18 11:21 GMT

नईदिल्ली। पहलवानों का कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने का आज 26वां दिन है। वह गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दे रहे है। उन्हें राजनीतिक दलों के साथ खाप पंचायतों का समर्थन मिल रहा है।  इसी बीच आज कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने समर्थन में बयान दिया है।  उन्होंने कहा कि हक की लड़ाई के लिए जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों की करुण पुकार सुनने के लिये मोदी सरकार तैयार नहीं है। इससे पता चलता है कि सरकार की प्राथमिकता में बेटियां और खिलाड़ी नहीं हैं।

सुरजेवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर सवालिया लहजे में कहा कि मोदी सरकार को देश की बेटियों की चीत्कार और न्याय की गुहार क्यों नहीं सुनाई देती ? पिछले 26 दिनों से अपने साथ हुई ज्यादतियों के लिए न्याय मांगने के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं।आगे सुरजेवाला ने कहा कि उन्होंने देश की बेटियों व नामी पहलवानों के बीच पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन दिया। दुनिया में अपनी ताकत का लोहा मनवाने वाली इन बेटियों के संघर्ष में हम मन-वचन-कर्म से साथ हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के मामले में चुप्पी क्यों साध हुए है ?

यौन शोषण का आरोप - 

उल्लेखनीय है कि कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कुछ महिला पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। ऐसे में सिंह को सभी पदों से हटाने के लिए खिलाड़ी बीते कुछ दिनों से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News