ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत जीएसटी, सिनेमा टिकट के साथ पॉपकार्न और कोल्ड ड्रींक्स हुआ सस्ता

जीएसटी परिषद की 50वी बैठक में ऑनलाइन गेमिंग,हॉर्स रेसिंग और कैसिनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला लिया है। सिनेमा टिकट के साथ पॉपकार्न और कोल्ड ड्रींक्स को सस्ता किया इसके साथ चार चीजों के रेट्स भी घटाए हैं |;

Update: 2023-07-13 11:05 GMT

नईदिल्ली। जीएसटी परिषद की 50वी बैठक में ऑनलाइन गेमिंग,हॉर्स रेसिंग और कैसिनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला लिया है। इस फैसले से गेमिंग इंडस्ट्री न खुश हैं। गेमिंग कंपनियों का कहना है कि सरकार ने गेमिंग और गैंबलिंग का फर्क समाप्त कर दिया है। ऑनलाइन गेम खेलने वाले गैंबलिंग और कैसिनो की तरफ शिफ्ट हो सकते हैं। इससे यूजर्स का जोखिम बढ़ेगा। इंडस्ट्री को तो घाटा होगा ही,सरकार को भी राजस्व का नुकसान होगा और लाखों नौकरियां खत्म होंगी। इस फैसले के बाद से ही गेमिंग कंपनियों के शेयरों में काफी उतार देखा गया।

सिनेमा टिकट के साथ पॉपकार्न और कोल्ड ड्रींक्स सस्ता-

मूवी लवर्स के लिए खुशखबरी है क्योंकि बैठक में सिनेमा टिकट के साथ पॉपकार्न और कोल्ड ड्रींक्स  सस्ता हो गया है। इसके साथ ही चार चीजों के जीएसटी रेट्स में कमी की गई है। मछली के पेस्ट पर जीएसटी को घटाकर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया है। जरी के दरों में भी कमी की गई है। इसपर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। साथ ही कैंसर की दवा के इम्पोर्ट पर जीएसटी को खत्म करने का फैसला लिया गया है। वहीं मेडिसिन और फूड फॉर स्पेशल मेडिसिन पर भी आईजीएसटी को खत्म कर दिया गया है। जीएसटी काउंसिल के इस फैसले से कैंसर  की दवा Dintuvximab के इम्पोर्ट को सस्ता करने में बड़ी मदद मिलेगी।

Tags:    

Similar News