Alert : दो हजार के नोट जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, बैंकों में 87% वापिस पहुंचे

नोट बदलते समय बैंक की छुट्टियों का रखें ध्यान;

Update: 2023-09-17 00:45 GMT

2000 currency note exchange

वेब रिपोर्टर। भारतीय रिजर्व बैंक के आदेशानुसार दो हजार के नोट बदलने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है। इसके बाद यह नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। जानकारी के अनुसार शहर की बैंको में अब तक लगभग 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा हो चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई 2023 को दो हजार के नोटों को वापस लेने एवं चलन में ना रहने की घोषणा की थी। इसके बाद से यह नोट लोगों द्वारा बैंकों में जमा किए जाने लगे। सीए पंकज शर्मा ने बताया कि 30 सितंबर की तिथि निकट आ रही है, ऐसे में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा अगर अभी तक अपनी गुप्तदान की तिजोरियां नहीं खोली गई हैं तो उन्हें ऐसे में जल्द ही तिजोरियों में पड़े 2000 के नोटों को बदलना होगा या बैंक में जमा करना होगा। वहीं ऐसी महिलाएं जो बचत के नाम पर पैसों को जमा करके रखती हैं वह भी इन नोटों को 30 सितंबर से पहले बैंको में जमा कर सकती हैं।

नोट बदलते समय बैंक की छुट्टियों का रखें ध्यान:-

दो हजार के नोट बदलते समय बैंक की छुट्टियों का ध्यान रखना जरूरी है। इन अवकाशों में 17 सितंबर को रविवार,19 सितंबर का गणेश चतुर्थी, 23 को माह का चौथा शनिवार, 24 को रविवार, 27 को मोहम्मद साहब का जन्मदिन, इसके बाद ईद ए मिलाद, के अवसर पर बैंकों में अवकाश रहेगा। 

Tags:    

Similar News