किसानों के लिए खुशखबरी, भारत का केला और बेबी कॉर्न जाएगा कनाडा
दोनों देशों के बीच निर्यात पर बनी सहमति;
नईदिल्ली। भारत में केले और बेबी कॉर्न ( मक्के ) की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है। भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत से ताजा बेबी कॉर्न और केला जल्द ही कनाडा निर्यात किया जाएगा। इसके लिए कनाडा ने अपने बाजारों को खोल दिया है।
भारत के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और कनाडा के राष्ट्रीय पौध संरक्षण संगठनों के बीच शुक्रवार को इस संबंध में अनुबंध हुआ। जिसके तहत भारतीय केले और बेबी कॉर्न ने कनाडा के बाजार में अपनी पहुंच सुनिश्चित कर ली है।कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव मनोज आहूजा और कनाडा के उच्चायुक्त माननीय कैमरून मैके के बीच 7 अप्रैल को बैठक हुई। जिसमें केले और मक्के के निर्यात पर सहमति बनी। मंत्रालय ने कहा कि कनाडा सरकार के इस निर्णय से इन फसलों को उगाने वाले भारतीय किसानों को ज्यादा लाभ होगा और भारत की निर्यात आय में भी वृद्धि होगी।