561 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 10305 पर बंद हुआ निफ्टी

Update: 2020-06-24 11:00 GMT

नई दिल्‍ली। चार दिनों की लगातार शेयर बाजार में चल रही तेजी आज थम गई। सेंसेक्स आज 561.45 अंक लुढंक कर 34,868.98 के स्तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 165.70 अंक यानी 1.58 फीसद की कमजोरी के साथ 10,305 के स्तर पर। अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें निफ्टी बैंक 3.76 फीसद टूटा तो फाइनेंशियल सर्विसेज 2.98 फीसद टूट गया। वहीं सबसे ज्यादा टूटा प्राइवेट बैंक इंडेक्स। आज यह 4.01 फीसद लुढ़क कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ऑटो 0.68, आईटी 0.67, मीडिया 2.94, मेटल 2.08, फार्मा 2.42 फीसद लुढ़क गए।

कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को कच्चातेल की कीमत 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,045 रुपये प्रति बैरल रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के जुलाई माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 21 रुपये अथवा 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,045 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 4,346 लॉट के लिए कारोबार हुआ। कच्चातेल के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 22 रुपये अथवा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,072 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 75 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चातेल की कीमत 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40.05 डॉलर प्रति बैरल रह गयी जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमत 0.42 प्रतिशत की हानि दर्शाती 42.45 डॉलर प्रति बैरल रह गई।

Tags:    

Similar News