नई दिल्ली। शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 997.46 अंक और 3.05 फीसदी की बढ़त के साथ 33,717.62 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 306.55 अंक और 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 9,859.90 के स्तर पर बंद हुआ।
बाजार बंद होते समय 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के चार शेयर लाल निशान पर और 26 शेयर हरे निशान पर थे। वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सबसे अधिक तेजी ओएनजीसी के शेयर में 13.40 फीसदी की आई। वहीं, सेंसेक्स के शेयरों में अगर गिरावट की बात करें तो सनफार्मा के शेयर में 2.72 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर में 1.63 फीसदी, इंडसइंड बैंक के शेयर में 0.55 फीसदी, जबकि एशियन पेंट के शेयर में 0.45 फीसदी की गिरावट आई है।
बाजार बंद होते समय निफ्टी की 50 कंपनियों में से 44 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 6 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी टाटा मोटर्स में 19.96 फीसदी, ओएनजीसी में 13.55 फीसदी, यूपीएल में 14.41 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 12.44 फीसदी, जबकि हिंडाल्को में 11.78 फीसद हुई है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में सबसे अधिक गिरावट सनफार्मा में 2.44 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर में 1.20 फीसदी और सिप्ला में 1.05 फीसदी आई है।
उल्लेखनीय है कि कारोबार के दौरान सेंसेक्स अधिकतम 33,887.25 अंक और न्यूनतम 33,354.93 अंक तक गया, जबकि कारोबार की शुरुआत के समय में सेंसेक्स 32,720.16 के स्तर पर खुला था।