लॉकडाउन में कच्‍चे तेल का भाव गिरा, लेकिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

Update: 2020-05-16 06:25 GMT

नई दिल्‍ली। कोविड-19 की महामारी को रोकने के लिए देश और दुनिया के कई देशों में लागू लॉकडाउन की वजह से तेल की खपत में भी गिरावट आई है, जिसके कारण मांग घटने से कच्चे तेल की कीमत में रिकॉर्ड कमी दर्ज की गई है। हालांकि, देश में इसका लाभ आम आदमी तक नहीं पहुचा है। इसकी वजह वैट और एक्‍साइज ड्यूटी को बढ़ाना रहा है।

गौरतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत घटने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव शनिवार को नहीं की गई है। राजधानी दिल्‍ली में दिल्ली में 5 मई के बाद पेट्रोल तथा डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार देश की राजधानी दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.26 रुपये, 73.30 रुपये, 76.31 रुपये और 75.54 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं, चारों महानगर में डीजल क्रमश: 69.39 रुपये, 65.62 रुपये, 66.21 रुपये और 68.22 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।

Tags:    

Similar News