Hyundai i20 N Line स्पोर्टी लुक के साथ भारत में लांच, जानिए कीमत और फीचर्स

Update: 2021-09-02 11:54 GMT

मुंबई। हुंडई ने भारतीय बाजार में आज i20 का नया वेरिएंट i20 N लाइन को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस कार को बेहद आकर्षक और स्पोर्टी लुक में लांच किया है। इस हैचबैक को तीन ट्रिम्स - N6 (iMT), N8 (iMT) और N8 (DCT) में उपलब्ध कराया गया है।  कार की शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत 9.84 लाख रुपये है।  इसके टॉप मॉडल की कीमत 11.75 लाख रुपये है।  कंपनी ने अगस्‍त के आखिरी सप्‍ताह से ही इस कार की बुकिंग शुरू कर दी थी। यह बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हुई थी। 


i20N लाइन के एक्सटीरियर और इंटीरियर को स्पोर्ट्स लुक में तैयार किया गया है। इसके फेस पर N लाइन लोगो और ल पट्टी के साथ टू टोन बम्‍पर दिया गया है।  इसके साथ 16 इंच अलॉय व्हील्स और N लाइन रेड फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स से सुसज्जित है।  वहीं इसके रियर डिजाइन में  साइड विंग्‍स के साथ एक टेलगेट स्‍पॉइलर दिया गया है, इसके अलावा डार्क क्रोम कनेक्टिंग टेल लैम्‍प भी लगाया गया है।  

इंटिरियर - 

कर के अंदरूनी तरफ कैबिन में एथलेटिक रेड पट्टियों के साथ ब्‍लैक इंटीरियर, लेदर सीट, रेड इंटीरियर हाईलाइट्स, रेड एंबिएंट लाइट्स, मेटल पेडल्‍स, N लोगों के साथ गियर नॉब, 3-स्‍पोक स्‍टीयरिंग व्‍हील दिया गया है।  

इंजन - 

i20 N लाइन में  120 हॉर्स पावर का 1.0 लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 172एनएम का अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।कंपनी के अनुसार कार 0.100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार केवल 9.9 सेकेंड में प्राप्त कर लेती है। यह 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।  


Tags:    

Similar News