नईदिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने एक जनवरी 2024 से वाहनों की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि कीमत में कितनी बढ़ोतरी होगी।
हुंडई मोटर इंडिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कीमतों में वृद्धि कच्चे दाम की बढ़ती लागत, प्रतिकूल विनिमय दर और अन्य कारणों के अलावा जिंस की कीमतों में वृद्धि है। एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी हमेशा लागत वृद्धि को यथासंभव हद तक वहन करने की कोशिश करती है।
कंपनी यह सुनिश्चित करती है कि ग्राहकों पर बोझ न पड़े। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी आईओएनक्यू5 तक वाहनों की एक शृंखला बेचती है। इनकी कीमत 5.84 लाख से 45.95 लाख रुपये के बीच है।