Hyundai जल्द लांच करेगी नई जनरेशन की Creta, ये होंगे खास फीचर और स्पेसिफिकेशन
नईदिल्ली/वेबडेस्क। हुंडई सबसे ज्यादा बिक्री वाली SUV क्रेटा के न्यू जनरेशन को 11 नवंबर 2021 को लांच करने जा रही है। कंपनी इस कार को इंडोनेशिया में आयोजित होने वाले ऑटो शो GIIAS 2021 में पेश करेगी।
जानकारी के अनुसार, कंपनी कार को जनवरी 2022 में भारत में लांच कर सकती है। हुंडई ने इस कार के फीचर्स की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों से इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स सामने आ रहे है। जिसके अनुसार, न्यू जनरेशन क्रेटा में फ्रंट साइड में पहले से ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए एलईडी हैडलाइट्स और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स जोड़े जा रहे है।
कंपनी इस कार में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दे सकती है। इसके अलावा ब्लूलिंक कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट और एप्पल कारप्ले का फीचर, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम, जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
ये होंगे खास फीचर्स -
- ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
- ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग कैमरा डिस्प्ले,
- इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम
- ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल,
- क्रूज कंट्रोल,
- एयर प्यूरीफायर,
- बोस का प्रीमियम साउंड सिस्टम,
- एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट और एप्पल कारप्ले
दो इंजन वेरिएंट -
हुंडई इस SUV को दो इंजन विकल्प के साथ पेश कर सकती है। जिसमें पहले इंजन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है।इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प देगी।