नईदिल्ली। महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने शनिवार को घरेलू रसोई गैस के सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया है। एलपीजी गैस की बढ़ी हुई कीमत पूरे देश में 7 मई, 2022 से लागू हो गई है।
राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 999.50 रुपये में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 949.50 रुपये थी। इससे पहले 1 मई, 2022 को कमर्शियल एलपीजी के दाम 102.50 रुपये बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई। घरेलू रसोई गैस के दाम 22 मार्च को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़े थे।