नई दिल्ली। आबंडेकर जयंती के अवसर पर मंगलवार को शेयर बाजार बंद रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सेंचज (बीएसई) के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कोई कारोबार नहीं हुआ, जबकि कमोडिटी और फॉरेक्स बाजार में भी इस अवसर कामकाज नहीं हुआ। अब शेयर बाजार 15 अप्रैल, बुधवार को खुलेगा और कामकाज होगा।
एक्सपर्ट का मानना है कि 15 अप्रैल के शुरुआती कारोबार में सीपीआई के आंकड़ों पर निवेशकों का रिएक्शन देखने को मिलेगा। उनका कहना है कि शेयर बाजार में जोरदार उतार-चढ़ाव बना रहेगा। ट्रेडर्स को इस बात को ध्यान में रखते हुए अपनी पोजिशन बनानी होगी। गौरतलब है कि सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को सेंसेक्स 469.60 अंक गिरकर 30690.02 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में भी गिरावाट रहा और 118.05 अंक लुढ़कर 8993.85 के स्तर पर बंद हुआ।