नई दिल्ली। राहत पैकेज की उम्मीद से बाजार में रिकवरी आई और कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 222.80 अंक और 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 30,602.61 के स्तर पर तथा नेशनल सटॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 67.5 0 अंक और 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 8,992.80 पर बंद हुआ।
कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 शेयरों में तेजी देखने को मिली, जिसमें एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एलएंडटी, एसबीआई और सनफार्मा टॉप गेनर्स रहे हैं। वहीं, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, एचयूएल,इंफोसिस और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर्स रहे। साथ ही निफ्टी पर 11 प्रमुख इंडेक्स में 9 भी हरे निशान में बंद हुए। गौरतलब है कि आज के कारोबार में एफएमसीजी और आईटी को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर में तेजी रही है।