Maruti Suzuki जल्द लांच करेगी Flying Car, घर की छत से भरेगी उड़ान
पायलट समेत तीन यात्री कर सकेंगे सवारी;
नईदिल्ली। यदि आप फ़्लाइंग कार से आसमान की सैर करते हुए सफर का आनंद लेने की कल्पना करते है तो बता दें की आपका ये सपना जल्द साकार होने वाला है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी अपनी पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर एक फ़्लाइंग इलेक्ट्रिक कार बनाने की तैयारी कर रही है। यह घर की छत से उड़ान भरेगी और छत पर ही लैंड होगी।
सुजुकी मोटर्स के सहायक प्रबंधक केंटो ओगुरा ने एक मीडिया समूह को दिए इंटरव्यू में बताया कि फ्लाइंग कार के निर्माण के लिए कंपनी ने जापान के स्टार्टअप स्काईड्राइव के साथ पार्टनरशिप की है। इस एयरकॉप्टर के जापान में आयोजित होने वाले 2025 ओसाका एक्सपो में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
हेलीकॉप्टर से होगी छोटी -
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ,कंपनी इस कार पहले जापान और अमेरिका में लांच करेगी। इसके बाद भारत में पेश करेगी। बताया जा रहा है की फ़्लाइंग कार साइज में ड्रोन से बड़ी और हेलीकॉप्टर से कुछ छोटी होगी। इसका वजन करीब 1.4 टन होगा। इसमें पायलट सहित तीन लोग बैठ सकेंगे। इसका इस्तेमाल शहरी इलाकों में इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी के रूप में हो सकेगा।
सिंगल चार्ज में 15 किमी -
फ्लाइंग कार शुरुआत में एक चार्ज में 15 किमी की दूरी तय करेगी। साल 2029 तक इसकी रेंज को दोगुना करने की योजना है। उसके बाद 2031 तक 40 किलोमीटर होने की संभावना है।