नई दिल्ली। शेयर बाजार ने आज दिन के कारोबार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ की। इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 389 अंकों की तेजी के साथ 37,409.03 के स्तर पर खुला तो वहीं एनएई का निफ्टी भी हरे निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स328.77 अंकों की तेजी के साथ 37,348.91 के स्तर पर था तो वहीं निफ्टी 91.95 (0.84%) अंकों की बढ़त के साथ 10,993.65 पर था।
शुरुआती कारोबार में मुख्य रूप से वित्तीय और आईटी शेयरों ने तेजी की अगुवाई की। सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस और एक्सिस बैंक बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) जुलाई में भारतीय बाजारों में बिकवाल बने हुए हैं। उन्होंने इस महीने में अब तक भारतीय पूंजी बाजारों (शेयर और बांड) से 9,015 करोड़ रुपये की निकासी की है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच बाजारों में तेजी ने विदेशी निवेशकों को मुनाफा काटने का मौका दिया है, जिसके चलते उन्होंने बिकवाली की है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से 17 जुलाई के दौरान शेयरों से 6,058 करोड़ रुपये और ऋण या बांड बाजार से 2,957 करोड़ रुपये की निकासी की है।
इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 9,015 करोड़ रुपये रही है। इससे पहले जून में एफपीआई ने घरेलू बाजारों में 24,053 करोड़ रुपये डाले थे। मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार में तेजी ने उन्हें मुनाफावसूली का अवसर दिया है। इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से कुछ राज्य नए सिरे से पाबंदियां लगा रहे हैं। इससे यह आशंका बनी है कि घरेलू अर्थव्यवस्था में सुधार में अभी समय लगेगा।