बढ्रत के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्‍स 32 हजार के पार

Update: 2020-04-28 11:00 GMT

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के दूसरे दिन बढ़त के साथ शेयर बाजार हुआ बंद। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 371.44 अंक और 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 32114.52 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 98.60 अंक और 1.06 फीसदी की तेजी के साथ 9380.90 के स्तर पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, बजाज फिन्सर्व, आईसीआईसीआई बैंक, गेल, यूपीएल और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं, सन फार्मा, आईओसी, एनटीपीसी, वेदांता लिमिटेड, बजाज ऑटो, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, ब्रिटानिया, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।

उल्‍लेखनीय है कि मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के अलावा एक और राहत पैकेज की उम्मीद में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस हफ्ते में लगातार दूसरे दिन भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। 

Tags:    

Similar News