पांचवें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई बढ़ोत्तरी

Update: 2020-06-11 06:19 GMT

दिल्ली। लगातार पांचवें दिन गुरुवार यानी (11जून 2020) को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट में बढ़ोत्तरी की गई है। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 60 पैसे बढ़कर 74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है। जबकि डीतल (की कीमतों में 60 पैसे की तेजी आई है। इस तरह 5 दिन में पेट्रोल 2.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.83 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 10 जून 2020 को दिल्ली, मुंबई , कोलकाता और चेन्नई में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..


शहर 

पेट्रोल (रुपये/लीटर)

डीजल (रुपये/लीटर)

दिल्ली

74 

72.22

मुंबई

80.98 

70.92

कोलकाता

75.94

 68.17

चेन्नई

77.96

 70.64


ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।  

Tags:    

Similar News