नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में दोनों ईंधनों के दाम में बदलाव देखने को मिला है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही रविवार को पेट्रोल 15 से 17 पैसे और डीजल 25 से 29 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 93.21 रुपये, 99.49 रुपये, 94.86 रुपये और 93.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी बढ़कर क्रमश: 84.07 रुपये, 91.30 रुपये, 88.87 रुपये और 86.91 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
इनके अलावा नोएडा में पेट्रोल 90.93 रुपये और डीजल 84.54 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि बेंगलुरु में पेट्रोल 96.31 रुपये और डीजल 89.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, हैदराबाद में पेट्रोल 96.88 रुपये और डीजल 91.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि पटना में पेट्रोल 95.40 रुपये और डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर मिल है।उल्लेखनीय है कि पिछले 12 दिनों में पेट्रोल की कीमतों में 2.69 रुपये प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। वहीं, इस दौरान डीजल के दाम में 3.07 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आज स्थिरता देखने को मिला है।