पिछले 13 दिनो में पेट्रोल 1.51 रुपये प्रति लीटर हो चुका महंगा

Update: 2020-08-28 08:39 GMT

नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। ओएमसी ने शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। हालांकि, डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 81.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में 88.58 रुपये प्रति लीटर, जबकि कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 83.43 और चेन्नई में पेट्रोल 84.91 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, यदि डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 80.11 रुपये, कोलकाता में 77.06 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

इसके अलावा देश के अन्‍य प्रमुख शहरों नोएडा में पेट्रोल 82.25 रुपये प्रति लीटर, रांची में 81.40 रुपये प्रति लीटर, जबकि लखनऊ में 82.14 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। वहीं, नोएडा में डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर, रांची में 77.78 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 73.77 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में स्थिरता के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की है। इस तरह पिछले 13 दिनो में पेट्रोल 1.51 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। लेकिन, डीजल की कीमत पिछले 27 दिनों से स्थिर है। 

Tags:    

Similar News