रेपो रेट बढ़ने का दिखने लगा असर, इन...दो सरकारी बैंकों ने बढ़ाई कर्ज पर ब्याज दर
बैंकों के लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी से होम लोन की ईएमआई दरें बढ़ जाएंगी;
नईदिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कर्ज पर लगने वाले ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। बीओबी ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 फीसदी और पीएनबी ने रेपो आधारित ब्याज दर (आरएलएलआर) में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एमसीएलआर में 0.05 फीसदी का इजाफा किया गया है। एमसीएलआर की नई दरें 12 फरवरी से प्रभावी होंगी। वहीं, पंजाब नेशनल बैंक ने बाजार को बताया कि रेपो आधारित ब्याज दर (आरएलएलआर) में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इन दोनों बैंकों ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नीतिगत दर रेपो रेट में इजाफे के बाद यह कदम उठाया है।इस बढ़ोतरी के साथ बीओबी की एक दिन के कर्ज के लिए एमसीएलआर 7.85 फीसदी से बढ़कर बढ़कर 7.90 फीसदी हो जाएगी। बैंक की एक महीने के लिए एमसीएलआर 8.15 फीसदी से बढ़कर 8.20 फीसदी होगी। वहीं, बीओबी की तीन महीने की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर 8.25 फीसदी से बढ़कर 8.30 फीसदी हो जाएगी। इसी तरह एक साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज एमसीएलआर अब 8.50 फीसदी से 8.55 फीसदी होगा।
पंजाब नेशनल बैंक ने एक बयान में कहा कि रेपो आधारित ब्याज दर (आरएलएलआर) में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जो अब 8.75 फीसदी से बढ़कर 9.0 फीसदी हो गई है। नई ब्याज दरें लागू हो गई हैं।गौरतलब है कि आरबीआई ने महंगाई पर नियंत्रण के लिए इसी हफ्ते रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाकर 6.5 फीसदी कर दिया था। बैंकों के लोन पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी से होम लोन की ईएमआई दरें बढ़ जाएंगी।