रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रचा इतिहास, शेयर दो हजार रुपये के पार

Update: 2020-07-22 14:50 GMT

मुंबई। एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने बुधवार को कामकाज के दौरान इतिहास रचते हुए दो हजार रुपए की कीमत को पार कर 2010 रुपये का रिकार्ड भाव छूआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूरी तरह कर्जमुक्त होने और जियो प्लेटफॉर्म्स में फेसबुक और गूगल जैसी दिग्गजों के मोटा निवेश करने से शेयर छंलाग लगा रहा है। हालांकि 15 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम के बाद शेयर को कुछ झटका लगा था. किंतु वह इससे जल्दी ही उबर गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने विश्व की पहली 50 प्रमुख कंपनियों में अपना स्थान और मजबूत किया है।

आज बीएसई में कारोबार की शुरूआत मे रिलायंस का शेयर कल के 1971.85 रुपये की तुलना में 1980.05 रुपये पर खुला। दोपहर के कामकाज में शेयर 2010 रुपये तक चढ़ा। इस स्तर पर रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 12.70 लाख करोड रुपये को छू गया।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस का शेयर मार्च में 867.82 रुपये तक लुढ़क गया था।

आज के कारोबार के लिये रिलायंस इंडस्ट्रीज का अधिकतम प्राइस बैंड 2169 रुपये और निम्नतम 1774.90 रुपये तय किया गया था।

कारोबार के दौरान आज रिलायंस का शेयर बीएसई में नीचे में 1960 रुपये तक गिरने के बाद सत्र की समाप्ति पर 32.25 रुपये अर्थात 1.64 प्रतिशत की छंलाग से पहली बार दो हजार रुपये के ऊपर 2004.10 रुपये पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में हालांकि आज पांच दिन बाद 37871.52 अंक पर 58.82 अंक अर्थात 0.16 प्रतिशत की गिरावट रही।

कारोबार की समाप्ति पर आज रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1270480.06 लाख कऱड रुपये था।

एनएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव 2004 रुपये पर 32.45 रुपये अर्थात 1.65 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।

रिलायंस का आंशिक भुगतान वाले राईट इश्यू के शेयर का भाव आज 2.2 प्रतिशत बढ़कर 1106.6 रुपये और इसका बाजार पूंजीकरण 46765 करोड रुपये रहा और इसे मिलाकर कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण फिर 13 लाख करोड रुपये को पार कर 1317245 लाख करोड रुपये हो गया।

Tags:    

Similar News