भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन सर्विस हुई ठप, लेकिन एसबीआई के एटीएम कर रहे हैं काम

Update: 2020-10-13 08:34 GMT

नई दिल्ली। देश के बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं आज ठप हो गई हैं। बैंक ने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी दी। हालांकि, बैंक के एटीएम और पीओएस मशीनें काम कर रही हैं।

बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बनें रहें। जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। बैंक ने बताया कि कनेक्टिविटी के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज को इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


Tags:    

Similar News