SBI ने शुरू की WhatsApp Banking, अब मोबाइल पर देख सकेंगे बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट
नईदिल्ली। देश की सबसे बड़ी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए Whatsapp बैंकिंग सर्विस शुरू की है। सेविंग बैंक और क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स अब घर बैठे अपना अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट देख सकते हैं। उन्हें बार-बार ब्रांच जाने की समस्या से निजात मिलेगी। बैंक ने अपनी इस सर्विस की जानकारी ट्वीट कर दी।
नई सेवा के उपयोग का तरीका -
- Whatsapp बैंकिंग सेवा के उपयोग के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए 'SMS WAREG स्पेस देकर अपना A/C No लिखकर +91 7208933148 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मेसेज भेजें।
- मेसेज भेजने के बादSBI के 90226 90226 नंबर से आपको एक एसएमएस आएगा।
- रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आप Whatsapp पर (+909022690226) पर Hi भेज दें।
- आपके सामने सर्विस मेनू आ जाएगा।जिसमें आपको आपको अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, De-Register Whatsapp Banking का ऑप्शन दिया जाएगा।
- जिस भी सर्विस का इस्तेमाल करना है उसे सिलेक्ट करें।
क्रेडिट कार्ड यूजर्स की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया -
- SBI Credit Card User भी इस सेवा का आसानी से उपयोग कर सकते है।
- इसके लिए Whatsapp मैसेज 'OPTIN' को 9004022022 पर भेजना होगा।
- कस्टमर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 08080945040 पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं