नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी सुबह सपाट शुरआत करने वाला शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बढ़त के साथ खुलने के बावजूद दिनभर शेयर बाजार में उथल-पुथल का रहा। कारोबार के अंत में
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 114.29 अंक और 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 30,932.90 के स्तर पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 39.70 अंक और 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 9,106.25 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक ( सेंसेक्स ) की बात करें तो आइटीसी के शेयरों में सबसे ज्यादा 7.48 फीसदी की तेजी देखी गई। एशियन पेंट के शेयरों में रौनक दिखी और यह 4.97 फीसदी उछलकर 1575 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, मारुति के शेयर 3.14 फीसदी और बजाज ऑटो 2.57 फीसदी ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियलटी नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं, निफ्टी ऑटो 2.61 फीसदी, एफएमसीजी 2.19 फीसदी, आईटी 0.97 फीसदी, मीडिया 1.76 फीसदी, मेटल 1.83 फीसदी, फार्मा 0.67 फीसदी और पीएसयू बैंक 0.66 फीसदी ऊपर बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को भी शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 622.44 अंक मजबूत होकर 30,818.61 पर तथा निफ्टी 187.45 अंक की बढ़त के साथ 9,066.55 पर बंद हुआ था।