शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, निवेशकों को लगा 9.65 लाख करोड़ रुपये का चूना
चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 1550 अंक लुढ़का;
मुंबई। सप्ताह के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट का शिकार हो गया। बाजार में हुई चौतरफा बिकवाली के कारण सेंसेक्स 2,053.17 अंक और निफ्टी 619.30 अंक लुढ़क गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने आक्रामक अंदाज में खरीददारी करके बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश की, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ। इसके बावजूद ये दोनों सूचकांक 2.6 प्रतिशत से अधिक टूट कर बंद हुए। बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 2.62 प्रतिशत टूट कर ,545.67 अंक की गिरावट के साथ 57,491.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 2.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 468.05 अंक गिरकर 17,149.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 13.21 अंक की सांकेतिक कमजोरी के साथ 59,023.97 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शेयर बाजार में जमकर बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 653.48 अंक लुढ़क कर 58,383.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस गिरावट के बाद बाजार में खरीददार एक्टिव हो गए, जिन्होंने लिवाली करके बाजार को संभालने की कोशिश की। खरीददारी के सपोर्ट से अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स सुधरकर 58,759.70 अंक तक पहुंच गया। इस स्तर पर पहुंचते ही एक बार फिर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स दोबारा गोता लगाने के लिए मजबूर हो गया।
बाजार में चौतरफा बिकवाली का ये दौर दोपहर 2 बजे के बाद तक जारी रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स 2,053.17 अंक टूटकर 56,948.01 अंक के स्तर तक फिसल गया। दोपहर 2:15 बजे घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीददारी करके बाजार को संभालने की कोशिश की, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ। लेकिन कुछ ही देर बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने दोबारा बिकवाली का दबाव बना दिया, जिससे सेंसेक्स एक बार फिर लुढ़क गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने आक्रामक तरीके से खरीददारी करके बाजार की स्थिति को सुधारने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स आज के न्यूनतम स्तर से 500 अंक से अधिक ऊपर चढ़ने में सफल रहा। इस सुधार के बावजूद ये सूचकांक 1,545.67 अंक की कमजोरी के साथ 57,491.51 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 42 अंक की कमजोरी के साथ 17,575.15 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी भी 213.70 अंक फिसल कर 17,403.45 अंक पर पहुंच गया। हालांकि इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीददारी से निफ्टी की स्थिति में भी सुधार हुआ। खरीददारी के इस सपोर्ट से निफ्टी अगले 15 मिनट में ही उछलकर 17,513.70 अंत तक जा पहुंचा। इस स्तर पर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने एक बार फिर आक्रामक तरीके से बिकवाली शुरू कर दी, जिसके कारण निफ्टी लुढ़क कर दोबारा नीचे आ गया।
बाजार में बिकवाली का ये दौर दोपहर 2:15 बजे तक जारी रहा, जिसके कारण निफ्टी 619.30 अंक की गिरावट के साथ 16,997.84 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में मोर्चा संभाला और आक्रामक तरीके से खरीददारी करके बाजार की स्थिति को सुधारने में अपना योगदान किया। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से की गई जोरदार खरीददारी के बावजूद निफ्टी 468.05 अंक की गिरावट के साथ 17,149.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह मंगलवार से ही लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। लगातार पांच कारोबारी सत्रों में यानी पिछले मंगलवार से सेंसेक्स अभी तक 3,814.40 अंक और निफ्टी 1159 अंक तक लुढ़क चुका है। शेयर बाजार में आज हुई चौतरफा बिकवाली की वजह से निवेशकों के 9.65 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 270.09 लाख करोड़ रुपये से घटकर 260.44 लाख करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स में शामिल सभी 30 शेयर आज नुकसान का सामना करते हुए लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से सिर्फ 2 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि शेष सभी 48 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से सिर्फ ओएनजीसी और सिप्ला के स्टॉक ही आज मुनाफा कमाने में सफल रहे। इसके अलावा शेष सभी शेयर दिन भर के कारोबार के बाद नुकसान में रहे।
सेंसेक्स और निफ्टी के दिग्गज शेयरों में से सिर्फ सिप्ला को 2.84 प्रतिशत की और ओएनजीसी को 1.25 प्रतिशत की उछाल मिल सकी। दूसरी ओर जेएसडब्ल्यू स्टील 6.67 प्रतिशत, टाटा स्टील 6.03 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 5.99 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज 5.66 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 5.59 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर में शामिल हुए।