नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। गौरतलब है कि कि गिरावट के साथ खुलने के बाद दिनभर की ट्रेडिंग में बाजार बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाया और कारोबार के दौरान बैंकिंग, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर को सबसे ज्यादा हानी हुआ।
दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का सेंसेक्स 1011.29 अंक और 3.20 फीसदी की गिरावट के साथ 30,636.71 पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 280.40 अंक और 3.03 फीसदी की गिरावट के साथ 8,941.45 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयरों में गिरावट रही है। इंडसइंड बैंक 12 फीसदी टूटा। बजाज फाइनेंस में 9 फीसदी की गिरावट दिखी। आईसीआईसीआई बैंक में 8 फीसदी और एक्सिस बैंक में 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है। इन सबके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा स्टील में के शेयरों में सात फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है। वहीं, निफ्टी पर 11 में से प्रमुख 10 इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सोमवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। बढ़त के साथ खुलने के बाद भी सेंसेक्स महज 59.28 अंक ऊपर 31,648.00 पर और निफ्टी 4.90 अंक नीचे गिरकर 9,261.85 पर बंद हुआ था।