सेंसेक्स पहली बार 50 हजार के पार हुआ बंद, लगातार तीसरे दिन हासिल हुई बढ़त
मुंबई। केंद्रीय बजट पेश होने के बाद लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ।इसके साथ ही पहली बार बीएसई सेंसेक्स 50 हजार से ऊपर जाकर बंद हुआ। आज बीएसई सेंसेक्स में 458 अंकों की बढ़त हुई। जिसके बाद 50,255.75 पर बंद हुआ। व्यवार के दौरान सेंसेक्स ने 50,526.39 के सर्वोच्च रिकार्ड स्तर तक पहुंचा। इससे पहले कल मंगलवार और 21 जनवरी को भी 50 हजार के पार हुआ था।
सेंसेक्स ने महज तीन दिनों में 3969.98 अंकों की बढ़त हासिल की है। वहीँ निफ्टी के एनएसई में भी लगातार बढ़त जारी है। निफ्टी इंडेक्स में आज 142 अंकों की बढ़त हुई। जिसके बाद 14,789.95 पर बंद हुआ है।
इन शेयरों में हुई बढ़त -
बीएसई सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त हुई। इसके अलावा डॉक्टर रेड्डीज, सन फार्मा, पावरग्रिड, एवं एनटीपीसी के शेयरों में उछाल आई। इसके साथ ही टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस, बजाज ऑटो, बजाज फिनजर्व, एचसीएल टेक, ओएनजीसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और रिलायंस आदि के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में गिरावट -
आईटीसी, मारुती, एशियन पेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया, टीसीएस के शेयरों में गिरावट आई।