मुंबई।भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर 56 हजारी बनने में सफल रहा। दिनभर के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 56 हजार के दायरे को पार करने में सफल रहा। इसके पहले 18 अगस्त को भी सेंसेक्स 56 हजार के दायरे में पहुंचा था, लेकिन बाजार बंद होते वक्त गिरकर वापस 55 हजार के दायरे में आ गया था। आज भी सेंसेक्स 56 हजार के दायरे में तो पहुंचा, लेकिन इंट्रा डे सेटेलमेंट के कारण आखिरी दौर में हुई बिकवाली की वजह से गिरकर 55,958.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 91.32 अंक की मामूली मजबूती के साथ 55,647.11 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। आज के कारोबार की शुरुआत में ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स में भी गिरावट का रुख बना, लेकिन 15 मिनट के कारोबार में ही बाजार का रूख बदल गया और तेज खरीदारी शुरू हो गई। जिसके बल पर सेंसेक्स छलांग लगाते हुए 260.91 अंक ऊपर चढ़कर 55,816.70 अंक तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर सेंसेक्स बिकवाली के दबाव में थोड़ा दबकर मामूली तौर नीचे खिसका, लेकिन ये स्थिति ज्यादा देर तक नहीं रही।कारोबार के अंत में सेंसेक्स ने अपना आज का सफर 403.19 अंक की मजबूती के साथ 55,958.98 अंक के स्तर पर खत्म किया।
निफ्टी में बढ़त -
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64.95 अंक की मजबूती के साथ 16,561.40 अंक के स्तर पर खुला। शेयर बाजार में हुई शुरुआती बिकवाली का असर निफ्टी पर भी पड़ा, जिसकी वजह से कारोबार शुरू होने के कुछ देर बाद ही ये सूचकांक आज की ओपनिंग लेवल से 66.10 अंक लुढ़क कर 16,495.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद हुई तेज खरीदारी ने शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में ही निफ्टी को दोबारा 16,559.75 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया। आखिरी वक्त में निफ्टी भी 128.15 अंक की तेजी के साथ 16,624.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में तेजी
आज दिन में शुरुआती उतार-चढ़ाव के अलावा बाकी पूरे दिन बाजार में चौतरफा खरीदारी होती रही। मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार ने कारोबार के अंत में भी मजबूती के साथ हरा ही आज की ट्रेडिंग को खत्म किया। शेयर बाजार को आज मेटल सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर, मीडिया सेंटर, रियल्टी सेक्टर, ऑटो सेक्टर, फार्मा सेक्टर और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर का काफी सपोर्ट मिला। शानदार लिवाली की वजह से निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.90 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.83 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 1.83 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 1.96 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.28 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1.39 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ।
शेयरों का हाल -
सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 शेयरों में आज मजबूती का रुख बना रहा और ये सभी शेयर हरे निशान में बंद हुए, वहीं 11 शेयर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आज कुल 3,298 शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 2,149 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि 1,028 शेयर कमजोरी दिखाते हुए लाल निशान में बंद हुए, वहीं 121 शेयरों के दाम में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।
दिग्गज शेयरों में बजाज फिनसर्व 8.12 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 3.93 फीसदी, टाटा स्टील 3.57 फीसदी, बजाज फाइनेंस 3.48 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.42 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया 1.55 फीसदी, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 1.48 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.02 फीसदी, इंफोसिस 0.98 फीसदी और एचडीएफसी 0.97 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर बने।