बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों की बल्ले-बल्ले, सेंसेक्स में 1,534 अंक की उछाल

Update: 2022-05-20 13:41 GMT

मुंबई। शेयर बाजार सुस्ती से उबरते हुए हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,534.16 अंक यानी 2.91 फीसदी उछलकर 54,326.39 के स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का (निफ्टी) भी 456.75 अंक यानी 2.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,266.15 के स्तर पर बंद हुआ। शेयर बाजार में तेजी से एक दिन में निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है।

कारोबार के दौरान शेयर बाजार में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी रही। डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज के शेयर बीएसई पर 8 फीसदी बढ़कर 4,259 रुपये पर पहुंच गए। इसके टॉप गेनर्स में डॉ. रेड्डी, रिलायंस, टाटा स्टील, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, इंडसबैंक और सनफर्मा शामिल हैं। निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर रहे। 

उल्लेखनीय है कि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। बीएसई का सेंसेक्स 1416 अंक यानी 2.61 फीसदी टूटकर 52,792 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी भी 431 अंक यानी 2.65 फीसदी की गिरावट के साथ 15,809 के स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार में इस बड़ी गिरावट से निवेशकों के 6.7 लाख करोड़ रुपये डूब गए थे।

Tags:    

Similar News