शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 1024 अंक गिरा

Update: 2022-02-07 12:12 GMT

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1,023.63 अंक यानी 1.75 फीसदी लुढ़कर 57,621.19 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 302.70 अंक यानी 1.73 फीसदी फिसलकर 17,213.60 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स 92 अंक टूटकर 58,552 के स्तर पर खुला था, जबकि निफ्टी 25 अंक फिसलकर 17,491 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स दिन में 1400 अंकों तक फिसलकर 57,336 के स्तर पर पहुंच गया था, जिससे एक ही झटके में निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये का चूना लग गया। कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.65 फीसदी तक गिरा, जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में में से 5 शेयर बढ़त और 25 शेयर गिरावट में रहे।

उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। बीते कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार लाल गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 143 अंक टूटकर 58,644 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 43 अंक की गिरावट के साथ 17,516 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News